फिलहाल टला शिक्षकों का अनशन : प्राथमिक शिक्षक संघ मुंशी गुट

कटिहार। 19 शिक्षकों की पदस्थापना की मांग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष अनशन पर बैठे जिला प्राथमिक शिक्षक संघ मुंशी गुट के दो शिक्षकों ने फिलहाल अनशन टाल दिया है।
जानकारी के अनुसार पदस्थापना की मांग को लेकर संघ के शिक्षक सुमन कुमार प्रभात एवं विजय कुमार अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे थे। समाजसेवी राजेश गुरनानी के अनुरोध पर शिक्षकों ने अनशन को फिलहाल स्थगित करते हुए पुन: दस मार्च से अनशन पर बैठने की बात कही है। दस मार्च से शिक्षकों के वेतन भुगतान, पदस्थापना सहित अन्य मांगों को लेकर राजेश गुरनानी के नेतृत्व में शिक्षक अनशन करेंगे। इसमें विजय कुमार, निरंजन ¨बद, आलम हुसैन, छोटेलाल मंडल, संजय कुमार, सुमन कुमार सहित अन्य शिक्षक शामिल होंगे। इस मौके पर सरफराज आलम, मोती प्रसाद ¨सह, अमरनाथ प्रसाद, मोहन प्रसाद, जगदीपन राम, ओमप्रकाश, धीरेंद्र कुमार मंडल, संजय चौधरी आदि मौजूद थे।