समान काम समान वेतन की माग को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना

गया। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ टिकारी के बैनर तले समान काम का समान वेतन, समान सेवा शर्त, 7 वा वेतनमान का लाभ आदि मागो के समर्थन शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पर शिक्षकों ने धरना दिया।
संघ के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नियोजित शिक्षक सरकार के दोरंगी शिक्षा नीति का शिकार होकर रह गए है। आगे कहा कि जब तक शिक्षक भूखा है ज्ञान का सागर सुखा है स्लोगन को सरकार कह गलत शिक्षा नीति के कारण चरितार्थ हो रही है।
धरना समापन से पूर्व बीडीओ को उक्त आशय का एक माग पत्र समर्पित करते हुए कहा कि शिक्षकों की मागे पुरा नही होने पर 17 मार्च को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय महाधरना और 23 मार्च को विधान सभा का घेराव आन्दोलन को सफल बनाया जाएगा। इस अवसर पर संघ के जिला उपाध्यक्ष जयनन्दन सिंह, जिला प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार, आविद रसुल, ध्रुव नारायण, आनन्द कुमार, प्रमोद कुमार, गोपाल कुमार, अनीता कुमारी, लालचन्द माझी, ममता कुमारी आदि मौजूद थे।
गुरारू (गया): पंचायत/ नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शुक्रवार को गुरारू के प्रखंड कार्यालय पर शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना दिया।

जिसमें नियोजित शिक्षकों को भी सरकारी शिक्षकों की तरह समान कार्य के आधार पर समान वेतन देने की व्यवस्था करने, स्नातक उतीर्ण शिक्षकों को स्नातक का ग्रेड पे देने, सभी शिक्षकों को ग्रेड पे का लाभ एकमुश्त देने, अप्रशिक्षित टीईटी उतीर्ण शिक्षकों को भी ग्रेड पे का लाभ देने व अप्रशिक्षित शिक्षकों को एकमुश्त प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करने की मांग राज्य सरकार से की गई। धरना को संघ के अध्यक्ष गौतम कुमार सिंह, सचिव किशन कुमार राजा, शिक्षक नेता राजेश कुमार, सरोज कुमार धीरज, चिंता कुमारी, कुमारी हेमा, सुमन कुमारी आदि ने भी संबोधित किया।