गया। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ टिकारी के बैनर तले समान
काम का समान वेतन, समान सेवा शर्त, 7 वा वेतनमान का लाभ आदि मागो के समर्थन
शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पर शिक्षकों ने धरना दिया।
धरना समापन से पूर्व बीडीओ को उक्त आशय का एक माग पत्र समर्पित करते हुए कहा कि शिक्षकों की मागे पुरा नही होने पर 17 मार्च को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय महाधरना और 23 मार्च को विधान सभा का घेराव आन्दोलन को सफल बनाया जाएगा। इस अवसर पर संघ के जिला उपाध्यक्ष जयनन्दन सिंह, जिला प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार, आविद रसुल, ध्रुव नारायण, आनन्द कुमार, प्रमोद कुमार, गोपाल कुमार, अनीता कुमारी, लालचन्द माझी, ममता कुमारी आदि मौजूद थे।
गुरारू (गया): पंचायत/ नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शुक्रवार को गुरारू के प्रखंड कार्यालय पर शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना दिया।
जिसमें नियोजित शिक्षकों को भी सरकारी शिक्षकों की तरह समान कार्य के आधार पर समान वेतन देने की व्यवस्था करने, स्नातक उतीर्ण शिक्षकों को स्नातक का ग्रेड पे देने, सभी शिक्षकों को ग्रेड पे का लाभ एकमुश्त देने, अप्रशिक्षित टीईटी उतीर्ण शिक्षकों को भी ग्रेड पे का लाभ देने व अप्रशिक्षित शिक्षकों को एकमुश्त प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करने की मांग राज्य सरकार से की गई। धरना को संघ के अध्यक्ष गौतम कुमार सिंह, सचिव किशन कुमार राजा, शिक्षक नेता राजेश कुमार, सरोज कुमार धीरज, चिंता कुमारी, कुमारी हेमा, सुमन कुमारी आदि ने भी संबोधित किया।
- समान काम समान वेतन, समान सेवाशर्त समेत सहायक शिक्षक के दर्जे की मांग पर शिक्षक समुदाय अब चुप नही बैठेगा
- सभी संघ एक मंच पर आकर '' समान काम का समान वेतन '' का ऐलान करे तभी बात बनेगी
- अपने साथ पढ़ने वाली छात्रा की ब्रा खोल देना क्या लड़कपन है
- TET प्रारंभिक परीक्षा बहुत जल्द, 3 दिनों में तिथि होगी घोषित। BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी जानकारी
- सातवां वेतन आयोग: हरियाणा सरकार ने न्यूनतम पेंशन को 3500 से बढ़ाकर 9000 रुपए किया
धरना समापन से पूर्व बीडीओ को उक्त आशय का एक माग पत्र समर्पित करते हुए कहा कि शिक्षकों की मागे पुरा नही होने पर 17 मार्च को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय महाधरना और 23 मार्च को विधान सभा का घेराव आन्दोलन को सफल बनाया जाएगा। इस अवसर पर संघ के जिला उपाध्यक्ष जयनन्दन सिंह, जिला प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार, आविद रसुल, ध्रुव नारायण, आनन्द कुमार, प्रमोद कुमार, गोपाल कुमार, अनीता कुमारी, लालचन्द माझी, ममता कुमारी आदि मौजूद थे।
गुरारू (गया): पंचायत/ नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शुक्रवार को गुरारू के प्रखंड कार्यालय पर शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना दिया।
जिसमें नियोजित शिक्षकों को भी सरकारी शिक्षकों की तरह समान कार्य के आधार पर समान वेतन देने की व्यवस्था करने, स्नातक उतीर्ण शिक्षकों को स्नातक का ग्रेड पे देने, सभी शिक्षकों को ग्रेड पे का लाभ एकमुश्त देने, अप्रशिक्षित टीईटी उतीर्ण शिक्षकों को भी ग्रेड पे का लाभ देने व अप्रशिक्षित शिक्षकों को एकमुश्त प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करने की मांग राज्य सरकार से की गई। धरना को संघ के अध्यक्ष गौतम कुमार सिंह, सचिव किशन कुमार राजा, शिक्षक नेता राजेश कुमार, सरोज कुमार धीरज, चिंता कुमारी, कुमारी हेमा, सुमन कुमारी आदि ने भी संबोधित किया।
- वाह रे शिक्षा विभाग, तीन साल नौकरी वाले केन्द्राधीक्षक और 23 साल नौकरी वाले वीक्षक!
- SBI में है अकाउंट तो पढ़ लें ये खबर, सेविंग्स अकाउंट्स में बैलेंस रखने के बदल गए नियम
- आज गया डायट में Tsunss प्रदेश अध्यक्ष श्री मार्कण्डेय पाठक जी का आगमन
- अरे काका, पहले अपना घर (बिहार) के हालात भी देखिये , लगभग २ लाख शिक्षको के पद ख़ाली पड़े
- CM नीतीश का बड़ा एलान- राज्य में जल्द लागू होगा सातवां वेतन आयोग
- क्या युग आ गाया , जब सुप्रीम कोर्ट की ही कोई नही सुनता है तो नितिश सरकार हमारी क्या सुनेगी ?