समान काम समान वेतन के लिए शिक्षकों ने लिया आंदोलन का निर्णय

सहरसा। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक सहरसा स्टेडियम में हुई। बैठक में प्रदेश के आह्वान पर समान काम समान वेतन के लिए राज्यव्यापी आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में चार मार्च को प्रखंड स्तरीय धरना, 18 मार्च को जिला स्तर पर धरना, 21 मार्च को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस एवं 23 मार्च को विधानसभा का अनिश्चितकालीन घेराव को सफल बनाने पर विचार किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष रौशन ¨सह धोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक को जिला संयोजक अब्दुल कैयूम परवाना, उपाध्यक्ष सैयद समी अहमद, विजय कुमार झा, राजकिशोर चौधरी, रामबहादुर चौपाल, अनमोल ¨सह, राजेश कुमार, सत्यजीत सुबोध, हरिशंकर गुप्ता, विनीत ¨सह, नवल किशोर यादव, सत्येन्द्र यादव, दर्शन ¨सह, मो. उमर फारूक, रघुनाथ दास, गुंजन ¨सह, आलोक कुमार, प्रमोद कुमार झा, मो. शाकिब रहमानी, अखिलेश झा, मनोज पासवान आदि ने संबोधित किया।