उर्दू व बांग्ला शिक्षकों के नियोजन का शिड्यूल जारी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


सीवान : उर्दू व बांग्ला शिक्षकों के नियोजन से संबंधित विभाग द्वारा शिड्यूल जारी करने के साथ ही नियोजन पर लगा ग्रहण समाप्त हो गया. हाइकोर्ट के निर्देश पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व के जारी परीक्षा फल को निरस्त करते हुए संशोधित परीक्षाफल समिति की आधिकारिक वेब साइड पर जारी कर दिया गया है. 
16 जून से इस विशेष परीक्षा में शामिल सफल आवेदकों को संशोधित रिजल्ट कार्ड जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से वितरित किया जाना है. इसके साथ ही शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने उर्दू -बांग्ला शिक्षक नियोजन का शिड्यूल जारी किया है. 
चूकि पूर्व में सफल आवेदकों द्वारा विभिन्न नियोजन इकाइयों में आवेदन जमा किया गया था. उच्च न्यायालय द्वारा पूर्व घोषित परिणाम को निरस्त करने के कारण आवेदकों को नये सिरे से संबंधित नियोजन इकाई में अपना रिजल्ट कार्ड प्रस्तुत करना होगा. इसके आधार पर आवेदकों की मेधा सूची का निर्माण व प्रकाशन होगा. इन प्रक्रियाओं के बाद 29 जुलाई से चयनित आवेदकों के बीच नियोजनपत्र का वितरण किया जाना है.
एक नजर जारी शिड्यूल पर : 15 जून को पूर्व में प्राप्त आवेदनों को सूची बद्ध करते हुए उसका प्रकाशन किया जाना है. वहीं 16 से 25 जून को वैसे आवेदक जिनके द्वारा पूर्व में आवेदन पत्र जमा किया गया है, के द्वारा संशोधित परीक्षाफल के प्रमाण के साथ आवेदन पत्र जमा किया जाना है. 30 जून को मेधा सूची की तैयारी, एक जुलाई को मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन, तीन जुलाई को औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन, चार जुलाई को मेधा सूची पर आपत्ति, 22 जुलाई को मेधा सूची पर प्राप्त आपत्तियों का निराकरण होगा, जबकि 23 जुलाई को मेधा सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन किया जायेगा. 
26 जुलाई को जिला द्वारा पंचायत व प्रखंड की मेधा सूची का अनुमोदन किया जायेगा. 27 जुलाई को नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची को सार्वजनिक किया जायेगा. जबकि सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 29 जुलाई को नियोजन इकाई द्वारा नियोजन पत्र जारी किया जायेगा.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
सरकार के संयुक्त सचिव द्वारा नियोजन के संबंध में निर्देश प्राप्त हुआ है. वहीं बोर्ड द्वारा जिले को अभी तक अंक पत्र नहीं भेजा गया है. जैसे ही अंक पत्र प्राप्त होगा, जिला कार्यालय से बंटना शुरू हो जायेगा.
महेश चंद्र पटेल, डीइओ

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details