मंद गति से रेंग रही वसूली आदेश-अनुपालन की फाइल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

किशनगंज। प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई, पोठिया के आदेश का अनुपालन दो सितम्बर 2013 से अधर में है। तत्कालीन बीडीओ ने बीईओ से पदच्युत शिक्षक से मानदेय की राशि एक सप्ताह के अंदर वसूलने व प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश जारी किया था। फिलहाल अभी तक उक्त आदेश पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंध में पंचायत सचिव पनासी ने बताया कि उन्हें पंचायत सचिव द्वारा प्रभार नहीं दिया गया है। वहीं बीइओ, पोठिया पंचायत सचिव की कार्रवाई पत्र के इंतजार में पदच्युत शिक्षक पर प्राथमिकी नहीं दर्ज करा रहे हैं।
 फर्जी जाति प्रमाणपत्र साबित होने पर शिक्षक बर्खास्त

अत्यंत पिछड़े वर्ग में शामिल तांती जाति के संजय बोसाक फर्जी अनुसूचित जाति चौपाल जाति का प्रमाणपत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी , पोठिया से प्राप्त कर अनुसूचित जाति की कोटि में शिक्षक पद नौकरी कर रहे थे। जांच के बाद जिला पदाधिकारी के आदेश पर उनका चौपाल जाति का प्रमाणपत्र रद कर दिया गया। इस आधार पर प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई, पोठिया ने सितंबर 2013 में श्री बोसाक का नियोजन रद करते हुए श्री मानदेय के रूप में ली गई राशि की वसूली करने एंव उनके द्वारा धोखा धड़ी करने के आरोप में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश बीईओ को दिया। उक्त आदेश का अनुपालन बीइओ को एक सप्ताह के अंदर कराना था ।

---कोट--

राशि वसूली के लिए पनासी पंचायत के ग्राम पंचायत सचिव को आदेश जनवरी 2014 में दिया गया है। मानदेय की वसूली के संदर्भ में वहां से कोई जवाब नहीं मिला है। जवाब मिलते ही बर्खास्त शिक्षक संजय बोसाक पर प्राथमिकी दर्ज करा दी जाएगी।

नंद किशोर पंडित, बीइओ, पोठिया, किशनगंज।

------

पनासी पंचायत सचिव को जेल भेज दिया गया था। वे जमानत पर बाहर आ गए हैं लेकिन प्रभार देने में आना-कानी कर रहे हैं। इसलिए वसूली संबंधित आदेश की जानकारी मुझे नहीं है।

परवेज आलम, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत राज, पनासी, पोठिया।



सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details