बिहार शिक्षक नियोजन: नीतियों की गड़बड़ियां होंगी दूर,विभाग ने बनायी कमेटी, जाने 7वें चरण पर क्या होगा असर

 बिहार में शिक्षक नियोजन की तैयारी जोरों पर चल रही है. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नियोजन नीतियों की विसंगतियों को दूर करने को लेकर भी कवायद शुरु हो गयी है. अब शिक्षा विभाग के द्वारा अभ्यर्थियों के हित में एक कमेटी का निर्माण किया गया है. ये कमेटी नियोजन नीतियों में गड़बड़ी की पहचान करेगी. इसके साथ ही उन कमियों को दूर करने के लिए सुझाव भी देगी. कमेटी के द्वारा जल्द रिपोर्ट दी जाएगी. हालांकि इस कमेटी का सांतवे चरण की बहाली में क्या असर पडे़गा ये अभी साफ नहीं है.