बिहार शिक्षक नियोजन: छठे चरण का शिड्यूल जारी, जिला परिषद में 28 सितंबर को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे

 पटना. राजधानी पटना में कुछ दिन पहले शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान हुई पुलिस की पिटाई पर बवाल मचा था. वहीं, अब शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अब एक खुशखबरी आई है. छठे चरण के शिक्षक नियोजन में जिला परिषद नियोजन इकाइयों के तहत हाईस्कूलों के लिए चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 28 सितंबर को बांटे जाएंगे.