बिहार में सरकार की तरफ प्राइमरी स्कूलों में 40 हजार से ज्यादा प्राइमरी स्कूलों में प्रधान शिक्षकों की बहाली की जा रही है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी जारी है, लेकिन योग्यता में एक शब्द की चूक की वजह से लगभग 10 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी इसमें आवेदन करने से वंचित हो रहे हैं।
सरकार प्रधान शिक्षक की बहाली में अपने ही राज्य के ट्रेनिंग कॉलेज से ट्रेंड शिक्षकों को बिहार सरकार ने मान्यता देने से इनकार कर दिया है। दरअसल चार साल तक 2008-10, 2009-11 और 2010-12 में राज्य के सभी प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में D.Ed अर्थात डिप्लोमा इन एजुकेशन कोर्स की ओर से चलाया गया था।
अब जब राज्य सरकार प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की बहाली कर रही है तो योग्यता के रूप D.El.Ed. की डिग्री मांगी जा रही है। इन कॉलेजों से ट्रेंड शिक्षक प्रधान शिक्षक पद के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।
डिप्लोमा इन प्राइमरी एजुकेशन की तर्ज पर हो संशोधन
ऐसे
में अभ्यर्थियों ने संघ के बैनर तले CM, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव,
प्राथमिक शिक्षा निदेशक और BPSC सचिव से मांग की है कि जिस प्रकार से
डिप्लोमा इन प्राइमरी एजुकेशन प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए संशोधित अधिसूचना
जारी की गई है, उसी तरह से डीएड प्रशिक्षित शिक्षकों को भी प्रधान शिक्षक
की बहाली में शामिल होने का मौका दिया जाए।
अभ्यर्थियों का तर्क- बिहार से ही की है ट्रेनिंग
इनका
तर्क है कि ये सभी शिक्षक राज्य सरकार की ओर से संचालित ट्रेनिंग कॉलेज से
ही ट्रेनिंग प्राप्त किए हैं। ऐसा नहीं होने पर शिक्षक संघ कानून का
दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रहा है। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि वे इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका
दायर करेंगे।
CM व शिक्षा विभाग को शिक्षक संघ ने भी लिखा पत्र
राज्य के प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में पहले D.Ed अर्थात डिप्लोमा इन एजुकेशन नाम से प्रशिक्षण कोर्स संचालित होता था। इसका बदलकर वर्तमान में डीएड या डीएलएड कर दिया गया है। इस कारण यह परेशानी उत्पन्न हुई है। इसको लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ज्ञापन सौंपा है।
40506 पदों पर होनी है नियुक्ति, 22 अप्रैल है आखिरी तारिख
राज्य के 38 जिलों में स्थित प्राथमिक विद्यालयों में कुल 40506 प्रधान शिक्षकों की भर्ती की जानी है। इनमें से 10518 पद अनारक्षित हैं, जबकि शेष राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए घोषित किए गए हैं। इसके लिए 22 अप्रैल 2022 तक आवेदन किया जा सकता है। अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन मोड में आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर सबमिट कर सकेंगे। सबमिट किए गए अप्लीकेशन में 29 अप्रैल तक त्रुटि सुधार या संशोधन कर सकेंगे।