Random-Post

पीरो बीईओ को वित्तीय प्रभार नहीं, नियोजित शिक्षकों का वेतन बाधित

 पीरो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे चरपोखरी प्रखंड के बीईओ रघुनंदन चौधरी को एक माह बाद भी वित्तीय कार्य निष्पादन का अधिकार नहीं मिला है। इससे नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान सहित दूसरे

कई महत्वपूर्ण कार्य बाधित है। पीरो बीईओ रघुनंदन चौधरी को वितीय प्रभार नही मिलने के कारण पीरो प्रखंड के नियोजित शिक्षकों का वेतन बाधित है, जबकि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) की ओर से सभी प्रखंडों से दो दिनों के अंदर वेतन भुगतान के लिए विपत्र की मांग की गई है। ऐसे मे पीरो प्रखंड के नियोजित शिक्षकों को जून व जुलाई माह का वेतन भुगतान संभव नहीं है। डीईओ से शिक्षकों ने मांग की है कि जल्द से जल्द पीरो बीईओ को वित्तीय प्रभार दिया जाए ताकि समय से नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान हो सके। साथ ही ओडीएल, डीएलएड प्रशिक्षण से संबंधित अंतर वेतन, शिक्षकों के स्थगित वेतन एवं हर तरह का एरियर का विपत्र एकमुश्त जिले को उपलब्ध कराया जा सके। कोषागार एवं नन कोषागार शिक्षकों का माह मई के बाद वेतन भुगतान नहीं हुआ है। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि शिक्षक नेता ने कहा कि वेतन भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षकों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है ।

Recent Articles