शिक्षकों के वेतन की निकासी डीडीओ विद्यालय के माध्यम से हो : संघ

 रांची। झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के नियमित वेतनादि भुगतान के लिए डीडीओ विद्यालय के माध्यम से भुगतान करने की मांग की है।

इस संबंध में संघ के महासचिव रवींद्र प्रसाद सिंह ने शिक्षा सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि वेतन भुगतान के लिए प्रत्येक प्रखंड में डीडीओ विद्यालय घोषित है, लेकिन डीडीओ विद्यालय के माध्यम से केवल पूर्ववर्ती बिहार राज्य के राजकीयकृत माध्यमिक विद्यालयों को ही भुगतान किया जाता है।