शिक्षक को तीन माह से वेतन नहीं

 मुंगेर। हाई स्कूल के प्रमंडलीय संवर्ग के नियमित शिक्षक को पिछले तीन महीनों से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे इन शिक्षकों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। इस संवर्ग के कई शिक्षकों ने बताया कि फरवरी में उनलोगों

को जरूर वेतन मिला था, पर उस माह का पूरा का पूरा वेतन इनकम टैक्स में चला गया। जिस कारण उनलोगों की स्थिति और बदतर हो गई है। पैसे के अभाव में वे लोग न तो अपने परिवार के सदस्यों को उचित इलाज करवा पा रहे हैं और न ही बाहर पढ़ रहे अपने बच्चों को पैसे ही भेज पा रहे हैं।