BPSC : टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों में 455 व्याख्याता बहाल होंगे, शिक्षा विभाग ने शुरू की प्रक्रिया

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य के सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों के लिए विभिन्न विषयों में व्याख्याता पदों पर चयनित 455 उम्मीदवारों की नियुक्ति की प्रक्रिया शिक्षा विभाग ने आरंभ कर दी है। बीपीएससी सचिव द्वारा उपलब्ध करायी गयी अनुशंसा के आधार पर शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुशील कुमार ने मंगलवार को आगे की प्रक्रिया की अधिसूचना जारी कर दी।

सफल घोषित उम्मीदवारों के शैक्षणिक व अन्य प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्य 10 जून से 19 जून तक की अवधि में निर्धारित किया गया है। निदेशक प्रशासन ने कहा है कि सत्यापन कार्य की विस्तृत सूचना शिक्षा विभाग के वेबसाइट education.bih.nic पर उपलब्ध करायी जाएगी। सभी अभ्यर्थी घोषित कार्यक्रम के मुताबिक निर्धारित समय एवं स्थान पर सभी मूल प्रमाण पत्रों, कागजातों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करवेंगे।

9 जून तक एक से चयनितों को बताना होगा विकल्प 
निदेशक ने अपने आदेश में कहा है कि जिन अभ्यर्थियों का चयन एक से अधिक विषयों के लिए हुआ है, उन्हें निर्देश दिया जाता है कि 9 जून की शाम 5 बजे तक direducation.ad@gmail.com पर मेल द्वारा अपना विकल्प भेजना सुनिश्चित करें। उन्हें बताना होगा कि वे अंतिम रूप से किस विषय में नियुक्त होना चाहते हैं। सौंपे गए विकल्प को बदला नहीं जा सकेगा।