बिहार में 94 हजार शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ, डीएलएड और TET पास भी कर सकेंगे आवेदन

पटना: बिहार में 94 हजार शिक्षकों की बहाली का रास्ता अब साफ हो गया है. बिहार में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के बड़ी खबर है कि राज्य में प्राइमरी शिक्षकों की बहाली को शिक्षा विभाग ने हरी झंडी दे दी है.

लगभग अगले दस दिनों में इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और तीन महीने के अंदर 94 हजार शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. साथ ही आपको बता दें कि एनआईओएस से डीएलडी कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जाएगा.
बिहार के 71 हजार 244 प्रारंभिक स्कूलों में बहाली होगी और इसके अलावा 42 हजार 606 प्राथमिक और 28 हजार मध्य विद्यालय में शिक्षकों की बहाली की जाएगी. जल्द ही शिक्षा विभाग नियोजन का शेड्युल जारी कर सकता है.
एनसीटीई ने दरअसल शिक्षा विभाग बिहार को बहाली करने का पत्र भेज दिया है. इसके बाद शिक्षा विभाग ने बहाली पर से लगी रोक का फैसला वापस ले लिया है. अब राज्य के डीएलएड अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे. इस बहाली में टीईटी, सीटेट और डीएलएड तीनों अभ्यर्थी शामिल होंग शिक्षक बनेंगे.