प्लस-टू स्कूलों में तैनात अतिथि शिक्षकों को सात माह से वेतन नहीं, सीएम के पास पहुंचा मामला

भागलपुर। जिले के प्लस-टू स्कूलों में तैनात अतिथि शिक्षकों को नवंबर महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। इस कारण शिक्षकों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है। शिक्षकों ने भागलपुर विधायक अजीत शर्मा और कहलगांव विधायक सदानंद सिंह से गुहार लगाई है। दोनों विधायक ने वेतन भुगतान के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में जल्द से जल्द वेतन भुगतान कराने की बात कही है।


जिले के प्लस-टू स्कूलों में 174 अतिथि शिक्षक हैं। इन्हें रोजाना एक हजार रुपये या महीने का 25 हजार रुपये शिक्षा विभाग की ओर से दिए जाते हैं। इन शिक्षकों को आखिरी बार अक्टूबर महीने में भुगतान किया गया था। इसके बाद भुगतान नहीं हुआ है। नवंबर से मई तक का वेतन बकाया है। वेतन नहीं मिलने से तंगी के हालत में जीवन यापन करना पड़ रहा है। परेशान अतिथि शिक्षक अधिकारियों से भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन भुगतान नहीं हो सका। शिक्षकों का कहना है फरवरी महीने का आवंटन विभाग में आया हुआ है। जबकि अधिकारियों ने आवंटन आने से साफ इन्कार किया है।
 कोट
-अतिथि शिक्षकों की परेशानी समझ रहे हैं। अभी तक आवंटन नहीं आया है। आवंटन के लिए पत्र लिखा गया है। आवंटन आने के तीन दिन के अंदर सभी को भुगतान कर दिया जाएगा।
-संजय कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी।