वेतन घोटाला के विरुद्ध होगा चरणबद्ध आंदोलन

लखीसराय । नियोजित शिक्षकों के वेतन मद की राशि का भुगतान नियमित शिक्षकों के प्रवरण वेतनमान एरियर में कर देने का आरोप लगाते हुए बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने आंदोलन की धमकी दी है।
संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन, सचिव सत्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए लगभग नौ करोड़ रुपये आवंटन था। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना एवं उनके प्रधान लिपिक ने इस राशि को नियमित शिक्षकों के प्रवरण वेतनमान एरियर में भुगतान कर दिया जो नियम के विरुद्ध है। एरियर के भुगतान के लिए अतिरिक्त आवंटन होता है। नेता द्बय ने कहा कि भ्रष्टाचार की आड़ में एरियर भुगतान किया गया है। एक ओर नियोजित शिक्षक लगभग तीन-चार माह का वेतन नहीं मिलने से भुखमरी के शिकार हैं। नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होने के विरोध में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने आंदोलन का आगाज किया है। नौ जून को मध्य विद्यालय महिला विद्या मंदिर लखीसराय में संघ की बैठक बुलाई गई है। जिसमें संघ के जिला कार्य समिति सदस्य एवं प्रखंड संघ के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष को विशेष रूप से बैठक में भाग लेना अनिवार्य किया गया है। बैठक में हड़ताल सामंजन का पत्र के लिए सुझाव भी रखा जाएगा। ज्ञातव्य हो कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से हड़ताल अवधि का सामंजन पत्र निर्गत होना है।