बीआरसी में शिक्षकों ने तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

लखीसराय । बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई लखीसराय के तत्वावधान में बीआरसी भवन हलसी में तालाबंदी करके शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया गया। अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर कुमार ने की। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षकों को बेवजह प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है। इससे शिक्षकों को धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ता है।
दो साल सेवा पूर्ण किए नियोजित नव प्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका संधारण नहीं करना, अंतर वेतन भुगतान व बकाया वेतन भुगतान नहीं किया गया। इन मांगों को लेकर शिक्षकों ने आठ जून 2020 को जिला स्थापना कार्यालय शिक्षा विभाग लखीसराय तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी लखीसराय को ज्ञापन दिया था। लेकिन अब तक उस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हलसी में गत 14 फरवरी 2020 से ही नवप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका संधारण के लिए जमा किया गया लेकिन सेवा पुस्तिका संधारण नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांग पूरी नहीं होने तक शिक्षक संघ धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। धरना कार्यक्रम को संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष निरंजन कुमार, कार्यालय सचिव मिटू कुमार, प्रदेश प्रतिनिधि रामाशीष राम, सत्यनारायण, पवन कुमार, प्रमोद राम, रूबिता पांडेय, अन्नपूर्णा कुमारी, निर्मला सिन्हा, विभा कुमारी, मु. कैसर, विभा कुमारी, सोनू कुमार आदि ने संबोधित किया।