मांग / पंचायत शिक्षक पर लगाए गए आराेपाें की जांच की मांग

मधुबनी. पंचायत शिक्षक पर लगाए गए आरोपों के जांच के लिए डीपीओ स्थापना विद्यानंद ठाकुर ने बीईओ को लिखा है। डीपीओ ने कहा है कि बिस्फी के महेश्वर कामत की ओर से प्राथमिक विद्यालय सोनमा टोल बिस्फी के पंचायत शिक्षक शत्रुघ्न कुमार साह पर आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था।
इसी के आलोक में  एक सप्ताह के अंदर मामले की जांच करने का आदेश डीपीओ ने बीईओ बिस्फी को दिया है। मालूम हो कि महेश्वर कामत ने डीपीओ स्थापना को 2005 में शिक्षा मित्र की नियोजन प्रक्रिया में गलत प्रमाण-पत्र देने संबंधी आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था कि पुरूष श्रेणी में चयनित क्रमांक संख्या-7 पर शत्रुघ्न कुमार साह अत्यंत पिछ़ड़ा वर्ग दिखाते हुए सोनमा टोल प्राथमिक विद्यालय में पंचायत राज सिमरी के अंतर्गत शिक्षा मित्र के पद पर पदस्थापित किया गया। जबकि उनके जाति प्रमाण पत्र क्रमांक 5079, दिनांक 7 अक्टूबर 2004 जो बीडीओ बिस्फी द्वारा निर्गत किया गया है उसमें उनका जाति कानू दर्शाया गया जो अत्यंत पिछड़ा वर्ग घोषित किया गया है एवं दूसरा प्रमाण पत्र डीएम के हस्ताक्षर एवं मुहर से 7 जनवरी 2002 प्रमाण पत्र संख्या-28 को निर्गत किया गया है।