25 शिक्षकों की ट्रिपल आइटी में होगी नियुक्ति

भागलपुर। भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में जून के अंत तक 25 स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति हो जाएगी। निदेशक प्रो. अरविद चौबे ने बताया की शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय से इसके लिए अनुमति मिल गई है।
पीआरओ डॉ. धीरज सिन्हा ने कहा जिन अभ्यर्थियों ने इस संस्थान के विभिन्न संकायों में नियुक्ति के लिए आवेदन किया है। उनसे ऑनलाइन और ऑफलाइन साक्षात्कार के लिए सहमति मांगी गई है। एक सप्ताह के अंदर साक्षात्कार की तिथि निर्धारित की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा और नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी।