विभिन्न मामले में दो शिक्षक निलंबित

जिले के दो उच्च विद्यालयों के शिक्षकों को विभिन्न मामले में निलंबित कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा मान वरीय उप समाहर्ता बृजेश कुमार के द्वारा बीते सितंबर माह में निरीक्षण किया गया था।
निरीक्षण के क्रम में अनियमितता के फल स्वरुप राजकीयकृत मध्य विद्यालय मुठानी की प्रधानाध्यापिका उषा पांडेय को बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं दूसरी ओर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमाशंकर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। दोनों को जीवनयापन हेतु भत्तादेय होगा। आरोप पत्र के लिए प्रपत्र क अलग से गठित किया जा रहा है।