समायोजन नहीं होने पर आत्मदाह करेंगे अतिथि शिक्षक

गया । रविवार को गांधी मंडप परिसर में बिहार राज्य उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेश महासचिव डॉ. विपिन बिहारी व संचालन संघ के नेता अजीत कुमार लोहिया ने की। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर संघ के सदस्यों के साथ चर्चा हुई।
इसमें मुख्य रूप से शिक्षा विभाग के अपर सचिव द्वारा कहना कि अतिथि शिक्षकों की नौकरी नियोजन होने तक ही है। नियोजन के बाद अतिथि शिक्षकों की नौकरी स्वत: समाप्त हो जाएगी।

संघ के प्रदेश महासचिव डॉ. विपिन बिहारी ने बताया कि हमलोग की बहाली सरकार के नियमावली व रिक्ति पर हुई और हमलोगों की बहाली के पश्चात इंटर के रिजल्ट में भी सुधार हुआ है लेकिन नौ सितंबर से प्लस टू शिक्षकों की बहाली के लिए फॉर्म भरवा रही है। उसमें 4203 अतिथि शिक्षक सीट पर कार्यरत है उसे रिक्ति दिखा रही है। जिससे बिहार के सारे अतिथि शिक्षकों में आक्रोशित हैं। सरकार से प्रार्थना है कि नौकरी 60 वर्ष करते हुए नियोजन में समायोजन कर दे ताकि हमलोग का परिवार सड़क पर नही आए। दो से तीन दिनों में कोई पहल नहीं की गई तो मुख्यमंत्री के समक्ष अतिथि शिक्षक आत्मदाह करेंगे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सचिव अमिता सिंह,प्रवक्ता परतोष कुमार,कोषाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार, प्रियंका कुमारी,अर्चना,सरस्वती नंदू आदि दर्जनों अतिथि शिक्षक मौजूद थे।