समान काम समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षक आंदोलित

जासं, सहरसा: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ सहरसा इकाई कोर कमिटी की हुई बैठक में शिक्षक समान काम समान वेतन की मांग को लेकर आंदोलन के मूड में है।
शिक्षकों ने सरकार से इसकी शीघ्र घोषणा करने की मांग की है अन्यथा आगामी स्नातक निर्वाचन चुनाव में बिहार सरकार के प्रतिनिधि के विरूद्ध शिक्षक चुनावी मैदान में रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष रौशन सिंह धोनी ने कहा कि सरकार समान काम का समान वेतन नहीं दिया तो वे खुद ही उनके प्रतिनिधि के विरूद्ध चुनाव मैदान में रहेंगे। लगातार आंदोलन के बाद भी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। बिहार सरकार 18-20 प्रतिशत वेतन वृद्धि का लॉलीपॉप शिक्षकों को देने जा रही है। जिससे शिक्षक समाज पूरी तरह असहमत है। दुर्गा पूजा के बाद 13 अक्टूबर को पटना में बैठक कर उग्र आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा। संघ के संयोजक मो. अब्दुल्ला क्यूम परवाना ने कहा कि प्रत्येक जिले से शिक्षक तथा उनके संबंधी कोसी स्नातक चुनाव में मतदाता बनेंगे। कोशी स्नातक चुनाव में 14 जिलों में करीब 75 हजार नियोजित शिक्षक है और हमलोगों का लक्ष्य है कि एक लाख पचास हजार मतदाता बनाने का। शिक्षक संगठनों से बातचीत कर एक मंच बनाया जा रहा है। सहरसा जिला से 12 हजार मतदाता बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें सबों से सहयोग किए जाने की अपील की गयी है। बैठक में पारसनाथ झा, संतोष कुमार झा, दिनेश राम, रंजन निराला, मनोज शर्मा, अजय राय, मो. उमर फारूख, अजय पासवान, सैयद समी अहमद, अनित कुमार, मंटू यादव, विमल यादव, रंजन भगत, अमन सिंह, त्रिदिव सिंह, रमेश यादव, मो रूस्तम, रधुनाथ दास, मणिरंजन, गोपाल शरण, अनिल यादव, विजय यादव, ललन भगत आदि ने भाग लिया।