पटना। बिहार में बच्चों को पढ़ाने वाले 131 गुरुजी अपनी दक्षता साबित करने में फेल साबित हुए है। 29 अगस्त को प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने चुनिंदा विद्यालयों में 5-6 बिंदुओं पर गुरुजी की पठन-पाठन क्षमता को आंकने के लिए एक जांच करवाई थी, जिसमें 131 शिक्षक फेल साबित हुए।