बोर्ड के मॉडल पेपर के उत्तर को मानक बना कर इतिहास के सभी प्रश्नों का दें सही जवाब

मुजफ्फरपुर बिहार बोर्ड ने परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित होने वाले मॉडल पेपर को वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है। ऐसे में इंटर की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए यह गाइड का कार्य करेगा। छात्रों को चाहिए कि वे मॉडल पेपर के उत्तर को मानक की तरह समझें।
इसमें जिस तरह से प्रश्नों का जवाब दिया गया है उसी तर्ज पर परीक्षा में सवालों का जवाब देना चाहिए। इतिहास विषय के शिक्षक डॉ मनोरंजन कुमार ने छात्रों को यह अहम जानकारी उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा है कि हर हाल में छात्रों को परीक्षा का पैटर्न ध्यान में रखना चाहिए। वस्तुनिष्ठ सवालों को हल करने के लिए पूरे पाठ का अध्ययन करना जरूरी है। अगर चैप्टर को पूरा पढ़ेंगे तो ऑब्जेक्टिव प्रश्न के छूटने की संभावना कम होगी।

साइंटिफिक तरीके से दें प्रश्न का जवाब, परंपरागत तरीके से नहीं

इतिहास के शिक्षक ने बताया कि छात्र साइंटिफिक तरीके से प्रश्नों का जवाब दें। उन्हें परंपरागत तरीके से पेज भरने वाले उत्तर को लिखने की मनाही की है। कहा कि छात्र प्वाइंट वाइज उत्तर दें।

इनका भी रखें ध्यान


अभयानंद सुपर 30 के चार छात्रों का ओलंपियाड आरएमओ में चयन

पटना|
उर्मिला सिंह प्रतापधारी सिन्हा फाउंडेशन के ट्रस्टी एडी सिंह द्वारा वित्तपोषित अभयानंद सुपर 30 के 4 छात्रों का चयन रीजनल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड आरएमओ में हुआ है। वे जनवरी में होनेवाली आईएनएमओ परीक्षा में शामिल होंगे। संस्था के शैक्षिक मेंटर पूर्व डीजीपी अभयानंद ने बताया कि हर्ष कुमार, आयुष दिवांग, मयंक कुमार तथा रूपेश कुमार का चयन आरएमओ में हुआ है। संस्थान आईएनएमओ की परीक्षा की तैयारी के लिए इन छात्रों को विशेष रूप से प्रशिक्षित करने का प्रयास करेगी। पिछले 18 वर्षों में बिहार का कोई भी छात्र इसमें चयनित नहीं हुआ है। एडी सिंह ने बताया कि 9 दिसंबर को संस्थान के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके लिए बिहार में 28 केंद्र बनाए गए थे। इसमें 10342 परीक्षार्थी शामिल हुए। दूसरा चरण 30 दिसंबर को होगा।