बांका। बकाया वेतन एवं बच्चों को किताब नहीं मिलने से नाराज बिहार
पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई की बैठक जिला संयोजक पंकज
कुमार की अध्यक्षता में संघ कार्यालय में हुई। इस क्रम में शिक्षकों ने रोष
प्रकट किया। दुर्गापूजा में भी वेतन नहीं देना घोर संवेदनहीनता है।
संघ ने
इसके लिए मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री एवं प्रधान सचिव को ज्ञापन सौंप कर
वेतन भुगतान की मांग की है। कहा कि फिर भी सरकार अगर वेतन भुगतान करने में
असफल होती है तो शिक्षक उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। विगत तीन वर्षों से
विद्यालय में बच्चे बिना पुस्तक के ही पढ़ने को मजबूर हैं। जिला संयोजक
पंकज कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में समान कार्य समान वेतन की सुनवाई
पूरा हो चुकी है। फैसला सुरक्षित रखा गया है। उम्मीद है कि न्यायालय का
फैसला शिक्षकों के पक्ष में आएगा। संघ ने विद्यालय निरीक्षण कार्यों की भी
¨नदा की है। बैठक में कोषाध्यक्ष शैलेश तिवारी, हीरालाल दास, संकुल
प्रभारी, बिनु ¨सह, उदय कुमार सुधांशु, मु. महमूद, अमरेंद्र यादव, नीलाभ
कुमार, बिनोद मण्डल, प्रदीप मण्डल, राजेन्द्र मण्डल, अभिनव कुमार, मु.
कादिर, अर¨वद मांझी, अभिमन्यु कुमार, मनोज दास, अनिता कुमारी नीतू ¨सह,
सोनी कुमारी सिलम कुमारी, पुष्पा यादव आदि थे।