बांका। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को जिला
संयोजक पंकज कुमार की अध्यक्षता में रविवार को बांका में हुई। जिसमें
सुप्रीम कोर्ट में चल रहे समान काम समान वेतन के मुद्दे के बहस पर चर्चा
किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि वरीय अधिवक्ता सीए सुंदरम ने पहले ही दिन
बिहार सरकार के वकीलों के साक्ष्य एवं दलीलों की धज्जियां उड़ा कर शिक्षकों
की जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। आने वाले दिनों में लगातार सुंदरम
साहब आर्थिक मुद्दे का सटीक जबाव तैयार कर बैठे हैं, जो इस केस को नई दिशा
देगा। न्यायिक संघर्ष की इस कड़ी में सभी केविएटर एवं संघ ने आनंद कौशल ¨सह
की लड़ाई को ही आगे करते हुए उनके अधिवक्ता को मौका दिया है। बैठक में डीपीओ
स्थापना से सातवां वेतन की अंतर राशि भुगतान करवाने का निर्णय लिया।
संयोजन पकंज कुमार ने कहा कि बकरीद एवं रक्षाबंधन का त्योहार को देखते हुए
जून तथा जुलाई महीने का वेतन भुगतान किया जाए। मौके पर विभाकर कुमार विभा,
राजेश कुमार ¨सह, मंजूर आलम, मुकेश ¨सह, नसर इमाम, नबोद ¨सह, मनीष कुमार,
राज किशोर यादव, शिरोमणी प्रसाद यादव, विभूति कुमार, परशुराम कुमार,
देवनंदन यादव, अमित कुमार आदि शिक्षक नेता मौजूद थे।