आरा। सर्विस बुक का संधारण कर सातवें वेतन का एरियर भुगतान, गैर कोषागार
शिक्षकों के जून व जुलाई का वेतन भुगतान, संकुल समन्वयक में अस्थाई तौर पर
नियुक्त शिक्षकों को शामिल करने, नियोजित शिक्षकों को
यथाशीघ्र स्नातक
ग्रेड का लाभ देने, मृत नियोजित शिक्षकों को मुआवजा की राशि एवं अनुकंपा का
लाभ सुनिश्चित करने की मांगों को लेकर राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला
इकाई के अध्यक्ष पंकज कुमार ¨सह मन्टु के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने
डीईओ एवं डीपीओ से वार्ता की। वार्ता के दौरान मांगों पर गंभीरता से विचार
करने पर बल दिया गया। वार्ता में शामिल अन्य शिक्षकों में धर्मेन्द्र
प्रसाद, परमेश्वर पासवान एवं धर्मेन्द्र कुमार ¨सह थे।