पॉलीटेक्निक कॉलेज को मिले सात व्याख्याता, छात्र खुश

दरभंगा। प्रवेश परीक्षा पास कर कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाने के लिए लालायित पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्रों के लिए खुशखबरी है। वर्षों से शिक्षकों की कमी झेल रहे कादिराबाद स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज की समस्या अब कम होने वाली है। जाहिर तौर पर पठन-पाठन के स्तर में अब सुधार की उम्मीद जगी है। बीपीएससी के माध्यम से इस बड़ी

समस्या को खत्म करने के लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज में व्याख्याताओं की बंपर बहाली की जा रही है। कॉलेज में मेकेनिकल, टेक्निकल सहित चार कोर्स की पढ़ाई होती है। वर्तमान में व्याख्याताओं के 32 पद हैं। जिसमें ठेका पर बहाल शिक्षक एवं

गेस्ट टीचर भी शामिल हैं। हाल में बीपीएससी के माध्यम से मेकेनिकल कोर्स में 4, अंग्रेजी, भौतिकी एवं गणित में एक-एक शिक्षकों की बहाली हुई है। बताते हैं कि गणित विभाग में 3 पद के विरुद्ध वर्तमान में 2 शिक्षक हैं। शिक्षकों की भर्ती होते ही छात्रों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। मेकेनिकल ब्रांच के सोनूकांत कहते हैं कि गेस्ट टीचर अब तक पढ़ाते आ रहे थे। बीपीएससी से कॉलेज में

व्याख्याता की भर्ती होने से मन में एक उम्मीद जगी है। लगता है कि पढ़ाई का स्तर अब काफी बेहतर होगा।