विद्यालयों का 17 सितंबर से 25 सितंबर तक मूल्यांकन

सीवान| प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के वार्षिक मूल्यांकन के लिए विभाग ने कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। मूल्यांकन 17 सितंबर से 25 सितंबर तक होगा।
इसमें चार लाख से अधिक बच्चे भाग लेंगे। शिक्षा विभाग ने छात्रों के मूल्यांकन को लेकर प्रखंडों से प्रश्न पत्र का डिमांड मंगाना शुरू कर दिया है। सभी प्रखंडों से डिमांड आने के बाद प्रश्न पत्र छपाई के लिए भेजा जाएगा। मूल्यांकन में अधिक से अधिक छात्रों को शामिल कराने के लिए डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया। साथ ही समय से पहले मूल्यांकन की तैयारी पूरा करने को कहा है।