जागरण संवाददाता, छपरा : हाई स्कूल एवं प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए
अतिथि शिक्षकों की नियुक्त को लेकर 27 -28 जुलाई को होने वाली काउंस¨लग को
अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा
पदाधिकारी जयचंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि अब पुन: काउंस¨लग एवं
आमंत्रण पत्र देने के लिए तिथि घोषित की जाएगी।
मालूम हो कि शिक्षा विभाग
ने शिक्षक की बहाली को लेकर पहली मेधा सूची 25 जुलाई को जारी करी थी। सारण
में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गणित, अंग्रेजी, भौतिकी,
रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र एवं जंतु विज्ञान की 291 रिक्तियों के आलोक
में 281 शिक्षकों के चयन की सूची जारी की गई थी। चयनित अभ्यथियों को 27-28
जुलाई को जिला स्कूल स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में अपनी
सहमति पत्र लेकर आना है। सहमति पत्र देने के बाद ही उन्हें आमंत्रण पत्र
देने के लिए बुलाया जाता। उसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। शिक्षा
विभाग के सूत्रों ने बताया कि सूची बनाने में त्रुटि पकड़े जाने पर आनन
-फानन में काउंस¨लग को स्थगित कर दिया गया है। इनसेट :
अतिथि शिक्षक को ले विषय वार रिक्ति व नियोजन
विषय - रिक्त - हुआ नियोजन
अंग्रेजी - 40 - 30
भौतिकी - 73 - 73
रसायन शास्त्र - 68 - 68
गणित - 63- 63
जंतु विज्ञान - 14- 14
वनस्पति शास्त्र -33 - 33