अतिथि शिक्षकों की मेधा सूची बनाने में जुटे कर्मी

अतिथि शिक्षकों की मेद्या सूची बनाने में शिक्षा विभाग लगा रहा। नगर के विपिन हाई स्कूल में बने अतिथि शिक्षकों के सेंटर में स्कू्रटनी का कार्य शाम तक जारी रहा। डीपीओं माध्यमिक मोतिउर्र रहमान ने बताया कि देर शाम तक मेद्या सूची को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि 12 तारीख को ही मेद्या सूची प्रकाशित करने की बात कही गई थी। जिले में अतिथि शिक्षकों के लिए कुल 205 सीटें ही रिक्त हैं। लेकिन इन पदों के लिए 11269 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।बीटेक, एमटेक अभ्यर्थियों के अतिथि शिक्षक बनने का सपना टूटा:- बेतिया। बिहार सरकार द्वारा अतिथि शिक्षक बनने के लिए बीटेक और एमटेक अभ्यर्थियों के रास्ते बंद कर दिए हैं। पहले ही इन्हें वरीयता क्रम में चौथे स्थान पर रखा गया था। मेद्या सूची प्रकाशित होने से ऐन पहले सरकार द्वारा बीटेक और एमटेक अभ्यर्थियों की अर्हता के साथ बीएड को भी जोड़ दिया गया है। जिसके बाद से इनके मेद्या सूची में शामिल होने की संभावना नग्नय हो गई है। डीपीओं माध्यमिक मोतिउर्र रहमान ने बताया कि जिले में 11269 अभ्यर्थियों में से बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 887 है। बाकी अभ्यर्थी इंजीनियरिंग डिग्री धारक हैं।ऐसे में स्कू्रटनी का कार्य करके बीएड प्रशिक्षण लिए इंजीनियर अभ्यर्थियों की छटनी का कार्य हो रहा है। लेकिन इनकी संभावना कम ही है।