पूर्णिया। प्रखंड के 129 नियोजित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका लगभग तीन
माह से प्रखंड कार्यालय धमदाहा में धूल फांक रही है जिसके कारण इन शिक्षकों
का सातवां वेतन का संधारण नहीं हो पा रहा है। जिसको लेकर 129 नियोजित
शिक्षकों को आवंटन के बावजूद ईद के त्योहार पर वेतन नहीं मिल पाएगा।
इस
मामले में हो रही देरी को लेकर शिक्षकों का एक शिष्टमंडल शनिवार को बीडीओ
से मिला एवं इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपकर अविलंब पहल की मांग की।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए नियोजित शिक्षकों ने बताया कि सरकार तथा
विभाग के निर्देशानुसार सातवें वेतन के लाभ हेतु सभी शिक्षकों की सेवा
नियोजन पत्र निर्गत पंजी संधारण कर जिला स्थापना कार्यालय को समर्पित करना
था जिसकी कवायद कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पिछले अप्रैल माह में ही
सत्यापित कर पंजी नियोजन इकाई के सचिव सह बीडीओ को पत्र सहित सभी 129
शिक्षकों की सूची तैयार कर आगे की कार्रवाई के लिए दे दिया गया। उसके
बावजूद इस दिशा में प्रखंड कार्यालय द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा है।
इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ डा. रवि रंजन ने बताया की नियोजित शिक्षक
से जुड़ी हुई सेवा नियोजन पत्र निर्गत पंजी के अवलोकन का कार्य पूर्ण होने
के बाद सातवें वेतन के निर्धारण संबधी समस्या का निदान कर दिया जाएगा।