शिक्षकों का आमरण अनशन दूसरे दिन भी रहा जारी

भोजपुर । बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के बैनर तले मंगलवार से जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष शिक्षकों के हित में सात सूत्री मांगों के समर्थन में जारी आमरण अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित कर रहे वक्ताओं ने संबंधित अधिकारियों पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिनों से आमरण अनशन पर बैठे कई शिक्षकों की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है, पर अनशनकारियों की मांगो पर विचार करना तो दूर, इनसे मिलने के लिए कोई अधिकारी तक अनशन स्थल नहीं पहुंचा है। न हीं बीमार अनशनकारियों के इलाज के लिए किसी मेडिकल टीम या चिकित्सक को ही भेजा गया है। वक्ताओं ने अनशकारी शिक्षकों के साथ किसी तरह की अनहोनी होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। बुधवार को अयोजित सभा की अध्यक्षता सत्येंद्र नारायण ¨सह ने एवं संचालन मनीष कुमार ¨सह ने किया। संबोधित करने वालों में श्रीकृष्ण ¨सह विमल, मनोज कुमार किरण, केदार नाथ ¨सह, मंटू, कमलेश, देव कुमार ¨सह, बैजनाथ यादव, शिवेंद्र पाठक आदि शामिल थे। इस मौके पर उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं में कंचन कुमारी, किरण कुमारी, अंजु कुमारी, रत्ना कुमारी, विनोद राम, करण कुमार ¨सह, अंजनी कुमारी, रामेश्वर प्रसाद, प्रवीण कुमार आदि शामिल थे।