मांगे नहीं मानी गई तो बीआरसी में तालाबंदी करेंगे शिक्षक

मधेपुरा। शहर के मिड्ल चौक स्थित आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षकों द्वारा निर्णय लिया गया कि आगामी शनिवार 12 मई को शिक्षा विभाग के खिलाफ बीआरी परिसर में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इसकी पूरी जवाबदेही शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की होगी। मालूम हो कि इससे पूर्व भी संघ द्वारा कई बार शिक्षा विभाग को लंबित वेतन भुगतान, ससमय वेतन भुगतान अतिशीघ्र सम्पादित करने के लिए लिखित रूप से सूचना दी गई थी। विदित हो कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा अंतर वेतन भुगतान का स्टैं¨डग एडचाइस भेजने के लिए प्रखंड कार्यालय (शिक्षा विभाग) को प्रेषित की गई थी। लेकिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के उदासीनता रवैये के कारण अभी तक ऐसा संभव नहीं हो पाया। इससे शिक्षकों में आक्रोश है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे विद्यानंद ठाकुर ने कहा कि सूबे की सरकार शिक्षा को रसातल में ले जाना चाहती है। एक-एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को चार-चार प्रखंडों का प्रभार सौंपा गया है। इससे कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। मौके पर जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार ने कहा विभाग की लापरवाही की वजह से ससमय कार्य संपादित नहीं हो पाता है। जो कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में बाधक है। आगे भी ऐसा रवैया रहा तो तालाबंदी के लिए हमलोग बाध्य हो जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। वहीं अन्य शिक्षकों ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक में जिलाध्यक्ष सह प्रदेश सलाहकार रणधीर कुमार, जिला सचिव हरेराम कुमार, प्रखंड सचिव अनिल भास्कर, मीडिया प्रभारी विवेक यादव, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष विद्यानंद ठाकुर, नोनी मोहन नेहरू उर्फ ¨पटू, मु. सिराजुल, चन्द्रकला कुमारी, कर्पूरी ऋषिदेव, मनोज रजक, प्रशांत केशव, अमोद कुमार, मंटू पासवान, राजकुमार यादव, मु. निजामुद्दीन सहित दर्जनों शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थी।