अधिसूचना पत्र की प्रति जलाकर जताया रोष

शिवहर। शिक्षकों से निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का अधिकार छीन लिए जाने से आक्रोशित प्राथमिक शिक्षक संघ सदस्यों ने सरकार के अधिसूचना पत्र की प्रति जलाकर रोष व्यक्त किया।
उक्त विरोध प्रदर्शन का आयोजन आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में संघ जिलाध्यक्ष मो. जमीरुद्दीन की अध्यक्षता में शुक्रवार को किया गया। इस दौरान जिला सचिव शंकर प्रसाद ¨सह ने बताया कि लंबी लड़ाई के बाद प्राप्त उक्त अधिकार से सरकार हमें वंचित करने का कुचक्र चला रही है जिसे कामयाब नहीं होने देंगे। सरकार से उक्त आदेश वापस लेने की मांग की गई। वहीं शिक्षकों का आह्वान किया कि 21 अप्रैल को जिला मुख्यालय में विराट विरोध प्रदर्शन में शरीक हों। मौके पर सतीश कुमार, बैजू ठाकुर, राजकरण ¨सह, सुधीर झा, शशिभूषण प्रसाद ¨सह, नरेंद्र कुमार, ¨वदेश्वर कुमार, रवींद्र कुमार, वीरेंद्र ¨सह, दिनेश प्रसाद आदि मौजूद थे।