शिक्षकों के बकाए का भुगतान शीघ्र करें

पालीगंज। स्थाई बीईओ की नियुक्ति, बकाया एरियर का भुगतान करने, शिक्षक संघ भवन के शेष बचे कार्यो को पूरा करने समेत कई मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संघ सचिव जुदागी सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मिथलेश शर्मा ने कहा कि दुल्हिन बाजार के बीइओ को पालीगंज का प्रभार दिया गया है जिससे वे पालीगंज में समय नही दे पा रहे है। उन्होने स्थाई बीईओ की व बकाये एरियर की भुगतान की मांग सरकार से की है। मौके पर विमल कुमार, सिराजुद्दीन आदि मौजूद थे।