बार-बार मांग के बावजूद समायोजन नहीं होने से नाराज अनौपचारिक अनुदेशकों ने
बुधवार को स्थानीय शिक्षा विभाग के कार्यालय परिसर में धरना दिया। धरना
सभा में अधिसंख्य महिला अनुदेशक थीं।
इनका आरोप था कि कोर्ट के आदेश पर
विभागीय पत्र आने के बावजूद अनौपचारिक अनुदेशकों के समायोजन में टाल-मटोल
किया जा रहा है। बीते वर्ष जुलाई माह में ही समायोजन के लिए जन शिक्षा
कार्यालय ने उनकी काउंसिलिंग करा ली गई थी। उनका समायोजन समूह ‘घ के रिक्त
पदों पर करना है। इसके लिए वे डीईओ सहित अन्य कार्यालयों का चक्कर कई
महीनों से लगा रहे हैं। लेकिन, अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं। अन्य जिलों में
समायोजन का कार्य पूरा कर लिया गया है। लेकिन, गोपालगंज में अब भी कई
अनुदेशकों का समायोजन नहीं किया गया। समायोजन नहीं होने से वे भुखमरी के
कगार पर हैं। इनमें कई अनुदेशक ऐसे हैं जिनकी नौकरी मिलने पर एक या दो माह
में सेवानिवृत हो जाएंगे। अनुदेशकों ने बताया कि समायोजन की मांग की अनदेखी
स्थानीय अधिकारी कई महीनों से कर रहे हैं। इसको लेकर आज वे भूखे-प्यासे
धरना देने बैठे हैं। अनुदेशकों ने डीईओ कार्यालय को एक ज्ञापन भी दिया।
इसपर आशा देवी, मीरा देवी, मीना देवी, तारामती देवी, सरोज देवी, शोभा देवी,
धर्मावती देवी, माधुरी देवी, निर्मला देवी, इंदू देवी, मोतीलाल भगत,
मैनुद्दीन मियां के नाम थे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 12 मार्च को समायोजन
की मांग को लेकर ही अनुदेशकों ने स्थानीय शिक्षा विभाग के कार्यालयों में
तालाबंदी कर दी थी। इससे पूरे दिन कामकाज ठप रहा था।