हटाए गए कंप्यूटर शिक्षकों फिर से बहाल करें

पटना | सेवा नियमित की मांग को लेकर बिहार कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन 226 दिनों से गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर सरकार खिलाफ बैठे है। बुधवार को धरना जारी रहा।
अनशन के बाद अब कंप्यूटर शिक्षक इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि सरकार हमारी बात पर सरकार संज्ञान नहीं ले रही है। अध्यक्ष अविंदर प्रसाद ने कहा कि बेरोजगार होने के बाद बाल-बच्चों को पढ़ाना-लिखाना मुश्किल हो गया है। सरकार से आग्रह है कि पांच शिक्षकों की टीम को मुख्यमंत्री से मिलने दिया जाए ताकि अपनी मांग रख सकें। अगस्त से धरना पर बैठे हैं, लेकिन विभाग की तरफ से कोई अधिकारी मिलने नहीं आए हैं।