जागरण संवाददाता, बक्सर : प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बुधवार को
नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ दिलाने के लिए शिक्षकों ने जिला
शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना दिया।
शिक्षक संघ ने कहा कि
शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ मिलने तक उनका धरना का कार्यक्रम अनवरत
जारी रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रधान सचिव राम अवतार पांडेय
तथा संचालन सुदर्शन मिश्रा ने किया। इस दौरान धरना को संबोधित करते हुए
वक्ताओं ने कहा कि बिहार के सभी कर्मचारी इस वेतनमान का लाभ ले रहे हैं तो
इस जिले के नियोजित शिक्षकों को भी अविलंब इसका लाभ देना चाहिए। प्रधान
सचिव श्री पांडेय ने कहा कि इसके चलते जिले के तमाम विद्यालयों में
पठन-पाठन भी बाधित हो सकता है। इस स्थिति में जिले के पदाधिकारी को अपने
व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर शिक्षकों को नए वेतनमान का भुगतान कर देना
चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि जिले के अधिकारी जिले में
उपस्थित रह रहे हैं परन्तु वे कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते। जिससे कार्य
में विलंब होता है और शिक्षकों को विभिन्न तरह की समस्याओं का निदान नहीं
होता। धरना को धीरेन्द्र प्रताप ¨सह, हरनाथ राय, अवधेश यादव, अनिल कुमार
समेत माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला सचिव ललित कुमार शर्मा ने संबोधित
किया। मौके पर उदय नारायण मिश्र, गोपालजी राय, धनंजय मिश्रा, श्रीकांत
तिवारी, ओम प्रकाश पांडेय, विश्वजीत कुमार, कृष्ण बिहारी राय, प्रेम कुमार
सुरेन्द्र ¨सह, आशीष कुमार समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
दूसरी तरफ परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रविशंकर राय
ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला
कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से हुई वार्ता के बाद सेवा पुस्तिका का संधारण
हो रहा है। उन्होंने कहा है कि इस परस्थिति में इसके लिए धरना देने का कोई
औचित्य नहीं है। इनसेट.,
सातवें वेतनमान को गोपगुट ने की बैठक
बक्सर : नियोजित शिक्षकों की मांग को लेकर खुद को धरना कार्यक्रम से
अलग रखने वाले प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट ने बुधवार को चौसा में एक बैठक
की। बैठक की अध्यक्षता संघ के संयुक्त सचिव अखिलेश कुमार ¨सह ने की। जबकि,
संचालन जनार्दन ठाकुर ने किया। बैठक में संघ की सदस्यता अभियान चलाने पर
जोर दिया गया। साथ ही नियोजित शिक्षकों के सातवें वेतनमान के लिए सेवा
पुस्तिका का संधारण कर शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ देने की मांग
डीईओ से की गई। मौके पर सत्येन्द्र कुमार, जयचंद चौधरी, मनोज चौबे, सुनील
कुमार ¨सह समेत अन्य लोग मौजूद थे।