शिक्षा विभाग में सीएफएमएस के लिए निदेशक प्रशासन की अध्यक्षता में बनी कमेटी

पटना.शिक्षा विभाग में सीएफएमएस (कंप्रीहेंसिव फंड मैनेजमेंट सिस्टम) प्रणाली क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन की अध्यक्षता में सात सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी में उप सचिव अरशद फिरोज, सचिव के ओएसडी योगेश कुमार, उच्च शिक्षा उप निदेशक अजीत कुमार, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में प्रतिनियुक्त अधिकारी शिवनाथ प्रसाद, सांख्यिकी पर्यवेक्षक रामानंद पोद्दार और आईटी मैनेजर प्रिया राजपाल सदस्य बनाए गए हैं।

सीएफएमएस के तहत ई बिलिंग एवं एलॉटमेंट मॉड्यूल विकसित किया गया है, जिसके तहत विभाग द्वारा संबंधित निकासी और व्ययन पदाधिकारी को ऑनलाइन आवंटन वितरण किया जाना है। यह कार्य सुगमता से संचालन के लिए जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना व लेखा) एव प्राचार्य (डायट) को निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी घोषित किया गया है। मुख्यालय स्तर पर पूर्व से घोषित निकासी व व्ययन पदाधिकारी यथावत रखा गया है। सीएफएमएस को सफलतापूर्वक लागू कराने और आने वाली परेशानी को तत्काल निराकरण के लिए वित्त विभाग, टीसीएस एवं क्षेत्रीय व प्रमंउलीय कार्यालय से समन्वय स्थापित करना कमेटी का दायित्व होगा। कमेटी को समय-समय पर रिव्यू और मॉनीटरिंग भी करना है।