कैमूर। समान काम के लिए समान वेतन पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए
फैसले से नियोजित शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। शिक्षकों ने एक दूसरे
को अबीर-गुलाल लगा कर तथा मिठाईंया खिलाकर खुशी का इजहार किया।
जिलाध्यक्ष
संतोष कुमार प्रसाद के नेतृत्व में जिला कार्यालय पटेल चौक भभुआ के मुख्य
मार्ग पर विजय जुलूस निकाल कर विजयोत्सव मनाया गया और एकता चौक पर महात्मा
गांधी के मूर्ति पर माला पहनाया गया। इस अवसर पर राज्य सचिव जनार्दन कुमार
एवं धर्मचंद ¨सह ने सभी सहयोगी शिक्षकों का धन्यवाद किया और शीघ्र इसे लागू
करवाने के लिए धैर्य के साथ आगे की लड़ाई जारी रखने की बात कही। इस मौके पर
सीमा कुमारी, अरूण ¨सह, सत्य प्रकाश तिवारी, सरोज ¨सह, मीना कुमारी, रमेश
कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे।