किशनगंज। राज्य संघ के आह्वान पर नियोजित शिक्षक आगामी 21 जनवरी को सरकार
द्वारा प्रस्तावित मानव श्रंखला से अपने को अलग रखेंगे। जिसे लेकर बुधवार
को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी के प्रांगण में प्रखंड इकाई अध्यक्ष मु.
इकबाल की अध्यक्षता मे एक बैठक आयोजित की गई।
जिसमें प्रखंड के सभी नियोजित
शिक्षकों ने निर्णय लेते हुए मानव श्रृंखला में भाग नहीं लेने की बात
दोहराई तथा इसको लेकर बीडीओ संदीप कुमार पांडेय को एक ज्ञापन सौंपा है। इस
मौके पर प्रखंड नियोजित शिक्षक संघ इकाई के सचिव मजहरूल इस्लाम ने कहा कि
समान काम समान वेतन तथा पिछले नौ माह से वेतन भुगतान नहीं होने के विरोध मे
नियोजित शिक्षक अगामी 21 जनवरी को निर्माण होने वाली मानव श्रृंखला से अलग
रहेंगे। वहीं संघ के अध्यक्ष मु. इकबाल ने कहा कि उच्च न्यायालय के
न्यायादेश को सर्वोच्च न्यायालय मे चुनौती देना जहां एक ओर उच्च न्यायालय
के आदेश का अवहेलना है। वहीं दूसरी तरफ सूबे के नियोजित शिक्षकों के लिए
दुर्भाग्यपूर्ण एवं अपमान जनक बात है। हालांकि शिक्षकों ने कहा है कि बाल
विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान का समाजिक स्तर पर समर्थन करेंगे। वहीं
इस मौके पर प्रखंड शिक्षक संघ के सचिव मु. तारिक, अध्यक्ष मु. इकबाल,
शिक्षक मु. शहबाज आलम, मु. मतीउर्रहमान, कमरूज्जमां, विजय कुमार पंडित,
उमेश कुमार राम, राज कुमार पंडित, मु. जहांगीर आलम, मु. बारिक, ममशाद
अंसारी, नुरूद्दीन, इस्तियाक आलम एवं शहनाज प्रवीण सहित दर्जनों शिक्षक
उपस्थित थे।