प्रशिक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण

बांका। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ऋषिकांत ¨सह ने बुधवार को क्षेत्र के दो सीआरसी मध्य विद्यालय अस्सी मकैता एवं आधे दर्जन से अधिक शिक्षकों को अनुपस्थित पाकर वैसे शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है।
वहीं, बीईओ ने उत्क्रमित हाई स्कूल भतुआचक एवं अस्सी मकैता में बच्चों की उपस्थिति काफी कम देख विद्यालय प्रधान को फटकार लगाते हुए बच्चों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति बर्दास्त नहीं की जाएगी। बच्चों की संख्या नामांकन के अनुसार शत प्रतिशत हो इसके लिए अभिभावक एवं शिक्षा समिति सदस्यों की बैठक करने का निर्देश दिया। बीईओ ने सीआरसी निरीक्षण के दौरान संकुल समन्वयक को बच्चों की छात्रवृति राशि हर हाल में 28 अगस्त तक बच्चों के बैंक खाते में हस्तांरित करते हुए 31 अगस्त तक उपयोगिता बीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया।