CM नीतीश का बड़ा एलान- राज्य में जल्द लागू होगा सातवां वेतन आयोग

नीतीश कुमार ने विधान सभा में सदन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने सातवां वेतन आयोग के लिए कमिटी का गठन किया है।कमिटी के रिपोर्ट आने के बाद इसे बिहार में लागू कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि राज्य में सातवां वेतन आयोग जनवरी-17 से लागू किया जा सकता है।
 बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने जम कर बीजेपी पर निशाना साधा। BSSC पेपर लीक काण्ड में विपक्ष के हंगामा के बाद सदन की कार्रवाई बाधित होने के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष की आदत ही है हंगामा कर अपनी बात रखते हैं और जब जवाब सुनने की बारी आती है तब सदन छोड़ कर भाग जाते हैं।
बताते चलें किराज्य में सातवां वेतन आयोग के लागू हो जाने के बाद राज्य के लाखों कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2016 से ही अपने कर्मचारियों सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को लागू कर दिया था।
 केंद्र सरकार के बाद कई अन्य राज्यों ने भी अपने राज्य में इसे लागू कर दिया था। नीतीश कुमार के एलान के बाद राज्य के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। उम्मीद जताया जा रहा है कि राज्य में जल्द ही सातवां वेतन आयोग लागू हो जाएगा।