आयुक्त ने अभ्यर्थी एवं अभिकत्र्ताओं के साथ की बैठक

गया। बिहार विधान परिषद् के द्विवार्षिक निर्वाचन 2017 के अंतर्गत स्नातक एवं गया शिक्षक निर्वाचन का 15 मार्च को निर्धारित मतगणना को लेकर शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा की अध्यक्षता में अभ्यर्थियों एवं उनके मतगणना अभिकत्र्ताओं प्रशिक्षण दिया गया।
आयुक्त ने मतगणना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि निर्धारित तिथि को प्रात: आठ बजे से मतगणना आरंभ होगी। 7.30 बजे पहला वज्रगृह खोला जाएगा। 10 मिनट के बाद दूसरा वज्रगृह खोला जाएगा। अभ्यर्थियों एवं उनके मतगणना अभिकत्ताओं को प्रात: सात बजे से मतगणना केन्द्र में प्रवेश मिलेगी। स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के मतगणना के लिए चौदह-चौदह टेबुल एवं एक-एक एआरओ टेबुल लगाए जाएंगे। उसी के अनुसार 15-15 मतगणना अभिकत्र्ता की नियुक्ति अभ्यर्थी द्वारा की जाएगी। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतगणना प्रक्रिया के तहत प्रारंभिक गणना होगा जिसमें मतदान केंद्र बार पड़े मत को निकाल कर 50-50 मतों का एक बंडल बनाया जाएगा। फिर उन्हें मिक्सिंग किया जाएगा। विस्तृत गणना के दौरान प्रत्येक गणना टेबुल पर पचास मतों के दस बंडल कुल पाच सौ मतपत्र गणना हेतु दिए जाएंगे। अभ्यर्थीवार 500 मतपत्रों को छाटा जाएगा। वैधमान मतों के आधार पर कोटा निर्धारित किया जाएगा। यदि किसी भी अभ्यर्थी को कोटा पूर्ण नहीं होने स्थिति में एक्सक्लुसन राउंड में मतों की गिनती की जाएगा। उसके आधार पर परिणाम की घोषणा की जायेगी।
सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि अभ्यर्थी को नाश्ता खाना आदि के लिए दो व्यक्ति एवं वाहन पास निर्गत किए जाएंगे। एक बार जो अभ्यर्थी या मतगणना अभिकत्र्ता मतगणना केन्द्र पर आएंगे। मतगणना खत्म होने के बाद ही वापस जाने की अनुमति होगी। मतगणना के अंदर मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। जिलाधिकारी ने अनुरोध किया कि सभी मतगणना अभिक्र्ता अनुशासित होकर मतगणना में सहयोग करेंगें। नाश्ता, खाना आदि के लिए एक वाहन का पास अनुमंडल पदाधिकारी सदर निर्गत करेगें ।

बैठक में उप विकास आयुक्त संजीव कुमार, आयुक्त के सचिव विजय रंजन सहित गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थी एवं उनके मतगणना अभिकत्र्ता मौजूद थे।