डिप्टी सीएम से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल

पटना | बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का तीन सदस्यीय शिष्टमंडल डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिला। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के नेतृत्व में शिक्षकों ने विधानसभा के सभाकक्ष में उनसे मुलाकात की।
संघ ने चार लाख नियोजित प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आलोक में समान काम के लिए समान वेतन, सेवा शर्त आदि से अवगत कराया। डिप्टी सीएम ने आश्वस्त किया कि मांगों पर विचार किया जाएगा।