अपील -- बिहार के तमाम नियोजित शिक्षक सहित tet stet शिक्षकों इस अनिश्चितकालीन आंदोलन के मसीहा का मूल्याङ्कन करें

बड़का भैया--बिहार के tet शिक्षकों आप हमारे साथ रहें ।हम सबसे पुराने संघ के नेता हैं।हम आजतक आपके हकमारी की बात के अलावा कुछ किये तो नही पर इस बार 4 घंटा का अनिश्चितकालीन अनशन और फोटो खिंचवाएं हैं मंत्री जी के साथ ----
Tet शिक्षक-- हो बड़का भैया एतना जुटान करके 4 घंटा में फोटो खिंचवाने से अच्छा तो बेगूसराय में 5 लोग मंत्री जी से मिलकर अपनी बात कहे और कुछ मुद्दों पर मंत्री जी का मन्तव्य भी लिए।आप कहते हैं कि मंत्री जी कहे मामला न्यायलय में है ,तो ये आश्वाशन कैसे हो गया?
बेगूसराय में tsunss के 5 सदस्यी शिष्टमंडल से वार्ता में जब उन्होंने कह दिया था कि समान वेतन पर फैसला न्ययालय करेगी,सेवा शर्त 1 माह बाद,साल भर में सबों के प्रशिक्षण की कोशिश है सरकार की तो आपको चाहिये था कम से कम इस मुहीम को 2 कदम भी आगे बढ़ते या संघर्ष को जारी रखते।
न्यायलय में सबसे बड़के भैया को विश्वाश भी नही है।इसलिये केस भी नही किये हैं।इस डर से की कहीं न्ययालय ने फैसला कर दिया तो दुकान कैसे चलेगी।
बिहार के शिक्षकों के ताकत,समय और धन का अपना चेहरा चमकाने केलिये इश्तेमाल हुआ है कल के रोड शो में। साथ ही शिक्षकों को कई महीने में मिलने वाली तनख्वाह की बर्बादी भी जिसे पायी पायी जोर कर रोजमर्रा में इस्तेमाल करते हैं शिक्षक।क्या आपको पता है कि कल कम से कम एक करोड़ रुपया खर्च हुआ पुरे बिहार के शिक्षकों का पटना जाने में।
लड़ते और जब थक जाते तब कोई बात नही पर पूरा का पूरा नैटंकी और ड्रामा पर चुप नही रह सका मैं।
शर्म करो ऐसे अनिश्चितकालीन आंदोलन के मसीहा।
अपील -- बिहार के तमाम नियोजित शिक्षक सहित tet stet शिक्षकों इस अनिश्चितकालीन आंदोलन के मसीहा का मूल्याङ्कन करें । राजनीती और संघर्षनीति को समझें।
राजू सिंह
Tsunss