श्रीकृष्ण नए डीईओ, अ¨रजय कुमार बने डीपीओ

बक्सर। जिला शिक्षा विभाग में एक साथ दो-दो पदाधिकारी मंगलवार को सेवानिवृत हो गए। उनके स्थान पर नए पदाधिकारियों की पदस्थापित कर दिया गया। इसके तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी ओंकारनाथ ¨सह सफलतापूर्वक दाग रहित अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद मंगलवार को सेवा से निवृत्त हो गए।
वहीं, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान रामनाथ भी मंगलवार को ही सेवानिवृत्त हो गए हैं।
दोनों पदाधिकारियों ने सेवा काल के दौरान बिना कोई दाग लगे सफलता पूर्वक अपना कार्यकाल पूरा कर लिया। इसके लिए शिक्षा विभाग के तमाम पदाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ शिक्षकों ने दोनों पदाधिकारियों को वधाई दी है। इनके स्थान पर पूर्व में दरभंगा में जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में कार्य कर चुके श्रीकृष्ण ¨सह बक्सर में जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे। जबकि, डीपीओ रामनाथ के स्थान पर अ¨रजय कुमार नए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में अपना पदभार ग्रहण करेंगे।