पटना। बिहार में शिक्षा व नियुक्ति के विभिन्न संस्थानों के कारनामे तो नए नहीं, लेकिन इस बार खुद शिक्षा विभाग सवालों के घेरे में है। ताजा मामला शिक्षा विभाग के एक पत्र का है, जिसमें वह कैलेंडर की तारीख ही भूल गया है। पत्र जारी करने की हड़बड़ी में विभाग ने प्रशिक्षण्ा कार्यक्रम की तिथि 29 फरवरी निर्धारित कर दी है।
जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, समस्तीपुर समेत कई अन्य जिलों के साधन सेवी के प्रशिक्षण का कार्यक्रम का 29 फरवरी को करने का निर्देश दिया है। जबकि, इस साल फरवरी का महीना 28 दिनों का ही है। प्रशिक्षण बिहार टेस्ट बुक भवन (बुद्ध मार्ग, पटना) में है।
विदित हो कि यह प्रशिक्षण स्टूडेंट क्रेडिड कार्ड योजना के अंतर्गत 12वीं उत्तीर्ण छात्रों काे बैंको से जोड़कर शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने के लिए दिया जाना है। प्रशिक्षु विभाग के पत्र को प्राप्त करने के बाद परेशान हैं।
- 04 मार्च को सभी प्रखंड में, 18 मार्च को जिला में व 23 मार्च 2017 को पटना में आक्रोशपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने का संकल्प
- 7th पे कमीशन की सिफारिशें मंजूर : Q&A में समझें कब से मिलेगी बढ़ी सैलरी? कैसे और कितना फायदा मिलेगा फायदा ?
- छाती पर हाथ रख बोला शिक्षक- हम तुम्हारा काम करा देंगे लेकिन...
- शिक्षकों को 7 दिनों में वेतन मिले
- शिक्षकों के आंदोलन के समर्थन में उतरे विधायक
जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, समस्तीपुर समेत कई अन्य जिलों के साधन सेवी के प्रशिक्षण का कार्यक्रम का 29 फरवरी को करने का निर्देश दिया है। जबकि, इस साल फरवरी का महीना 28 दिनों का ही है। प्रशिक्षण बिहार टेस्ट बुक भवन (बुद्ध मार्ग, पटना) में है।
विदित हो कि यह प्रशिक्षण स्टूडेंट क्रेडिड कार्ड योजना के अंतर्गत 12वीं उत्तीर्ण छात्रों काे बैंको से जोड़कर शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने के लिए दिया जाना है। प्रशिक्षु विभाग के पत्र को प्राप्त करने के बाद परेशान हैं।
- सभी नियोजित शिक्षक साथियों को महासंघ की सफलता के लिए धन्यबाद
- TSUNSS के प्रेस कांफ्रेंस की कवरेज़ मीडिया में , आंदोलन को सफल बनाने की अपील
- अशोक चौधरी बोलते हैं सभी 1-8 TET/STET की बहाली संभव नहीं
- नियोजित शिक्षक महासंघ का कैंडल मार्च : आगाज अच्छा है तो अंजाम भी अच्छा ही होगा
- EPF : ई पी एफ के संबंध मे जारी निर्देश
- नियोजित शिक्षकों की मांगे जायज , सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार
- शिक्षक चौपाल कभी भी किसी भी शिक्षक संघ को धरना-प्रदर्शन, आमरण अनशन,तालाबंदी करने से रोकता नही