टीचर ने नौवीं की स्टूडेंट के साथ की ऐसी हरकत, लड़की ने भागकर खुद को बचाया

शेरघाटी (बिहार).एक टीचर पर अपने स्कूल की नवमी की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। शोरगुल मचाने पर शिक्षक ने तेजाब से जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी। पीड़िता किसी तरह भागकर अपनी इज्जत बचाई और फैमिली को इसकी सूचना दी। बुधवार को पीड़िता ने कानूनी कार्रवाई के लिए थाना में आवेदन दिया है। जानिए क्या है पूरा मामला...
- मामला शेरघाटी के उचिरवां गांव के उत्क्रमित उच्च विद्यालय का है।
- छात्रा ने बताया कि बीते मंगलवार को करीब दो बजे शिक्षक मृत्युंजय कुमार समीप के नये स्कूल भवन में ले गए।
- फिर टीचर ने लड़की का हाथ पकड़कर कपड़ा खोलने का प्रयास किया। इस दौरान मुंह पर हाथ रखकर नीचे पटकने का भी प्रयास किया।
पीड़िता की मां को पिस्तौल दिखाकर धमकाया
- पीड़िता ने कहा कि जब वह घर भागकर आई और अपने मां को सारी बात बताई।
- तब-तक आरोपी शिक्षक भी उसके घर पर आया और पिस्तौल दिखाकर पीड़िता के मां को धमकी दी।
- उन्होंने चोटी पटककर साड़ी खोलने का प्रयास किया। इसके बाद शिक्षक ने धमकी दी।
- आरोप है कि टीचर ने कहा कि यदि किसी को खबर करोगी तो तुम्हारी बेटी के चेहरे पर तेजाब छिड़क देंगे।
कहती हैं छात्रा की मां
छात्रा की मां ने बताया कि घटना के बाद शिक्षक घर पर आया और पिस्तौल दिखाकर धमकी दी। उसने मुझे भी जमीन पर पटककर साड़ी खोलने का प्रयास किया।
कहते हैं छात्रा के पिता
छात्रा के पिता ने बताया कि हम खलिहान में थे तब घटना की जानकारी हुई। शिक्षक से मामले में पूछा तो धमकी दी कि मुकदमा करोगे तो पूरे परिवार को बर्बाद कर देंगे।
क्या कहते हैं शिक्षक
आरोपी शिक्षक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि छात्रा के चाचा के साथ उसका कुछ मामला चल रहा था। उसी मामले को लेकर यह रंग दिया गया है। सारी बाते झूठी व बेबुनियाद है।
कहते हैं एसएचओ
एसएचओ सुजय विद्यार्थी ने बताया कि स्कूल में जांच की गई जिसमें प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध दिख रहा है। मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।