43 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र


मुंगेर । जिला परिषद सभाकक्ष मुंगेर में शनिवार को 43 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। सभी शिक्षक उच्च विद्यालय में संगीत और ललित कला के लिए नियुक्त किए गए। इसमें 41 संगीत शिक्षक व 2 ललित कला के शिक्षक शामिल हैं।

सात दिन में एरियर नहीं मिला तो अनशन

बांका। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सात दिनों के अंदर लंबित एरियर का शिक्षकों को भुगतान नहीं करने पर आंदोलन की धमकी दी है। इस संबंध में एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. निलेश देवरे से वार्ता की।

सात दिन में एरियर नहीं मिला तो अनशन

बांका। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सात दिनों के अंदर लंबित एरियर का शिक्षकों को भुगतान नहीं करने पर आंदोलन की धमकी दी है। इस संबंध में एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. निलेश देवरे से वार्ता की।

अनुकंपा पर बहाल शिक्षकों ने उठायी आवाज

कटिहार। राज्य अनुकंपा शिक्षक संघ की बैठक हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय प्रांगण में जिलाध्यक्ष मो. शाहजहां की अध्यक्षता में हुई। जिसमें संघ के प्रदेश अध्यक्ष गितांशु पांडे, प्रदेश कोषाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र एवं प्रदेश प्रवक्ता संजय कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।

बैरगनिया बीईओ को मेजरगंज का अतिरिक्त प्रभार

सीतामढ़ी। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिकायत के आलोक में डीपीओ स्थापना ने बैरगनिया के बीईओ विजय आनंद को मेजरगंज प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार दिया है। डीपीओ ने अपने आदेश पत्र में कहा है कि मेजरगंज के बीईओ दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं और वे बेड रेस्ट में हैं।

अब गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे शिक्षक

भागलपुर। मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत अब जिले के शिक्षक 10 वर्षीय जनगणना, आपदा सहाय्य, विधान मंडल, संसद एवं स्थानीय निकाय के चुनाव को छोड़कर अन्य किसी भी गैर शैक्षणिक कार्य के लिए प्रतिनियुक्त नहीं किए जाएंगे।

डीईओ से मिला शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल

मोतिहारी। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल डीईओ से शनिवार को मिला। इसका नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी कर रहे थे। मौके पर शिक्षकों की समस्याओं से डीईओ को अवगत कराया। उन्होंने समस्याओं का निष्पादन कराने का आश्वासन दिया।